". महासागरीय धाराएँ ~ Rajasthan Preparation

महासागरीय धाराएँ


महासागरीय धाराएँ

धारा - जब सागर का जल एक निश्चित सीमा के अंतर्गत निश्चित दिशा की ओर तीव्र गति से अग्रसर होता है, तो उसे धारा कहते हैं।

अटलांटिक महासागर की धाराएँ

 उत्तरी अटलांटिक महासागरीय धाराएँ 

उत्तर विषुवतीय धारा

कैरीबियन धारा 
केयीनी की धारा 
एंटीलीज की धारा
फ्लोरिडा की धारा
गल्फ स्ट्रीम
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह 
लेब्राडोर की धारा (ठण्डी)
पूर्वी ग्रीनलैंड (ठण्डी)
इरमिंगर धारा 
नार्वेजियन की धारा 
रेनेल की धारा
केनरी की धारा (ठण्डी)


दक्षिणी अटलांटिक महासागरीय धाराएँ 

दक्षिण विषुवतरेखीय धारा
ब्राजील की धारा
बेंगुला की धारा (ठण्डी) 

प्रशान्त महासागरीय धाराएँ 

उत्तरी प्रशांत महासागरीय धाराएँ 

क्यूरोशियो की धारा
सुशीमा
ओखोटस्क की धारा (ठण्डी)
ओयाशियो की धारा (ठण्डी)
अलास्का की धारा 
केलिफोर्निया की धारा (ठण्डी)


दक्षिण प्रशान्त महासागरीय धाराएँ

पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की धारा 
एल-निनो की धारा 
केल्विन धारा 
पेरू या हम्बोल्ट धारा (ठण्डी) - अलनीनो की स्थिति मे यह गर्म जल धारा बन जाती है।
ला-निनो (ठण्डी)

हिन्द महासागरीय धाराएँ 

दक्षिणी हिन्द महासागरीय धाराएँ 

मोजाम्बिक की धारा
मेडागास्कर की धारा
अगुलहास धारा 
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की धारा (ठण्डी)

No comments:

Post a Comment

Comment us